A
Hindi News बिज़नेस यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया ने ई-कोमर्स साइट स्नेपडील के साथ की साझेदारी

यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया ने ई-कोमर्स साइट स्नेपडील के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली: यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया ने ई-कोमर्स साइट स्नेपडील के साथ अपनी 2015 में आने वाली फिल्मों के लिए साझेदारी कर ली है। आने वाली फिल्मों में जुरासिक वर्ल्ड, एवेरेस्ट आदि फिल्में है। स्नेपडील के

यूनिवर्सल पिक्चर्स...- India TV Hindi यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया ने ई-कोमर्स साइट स्नेपडील के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली: यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया ने ई-कोमर्स साइट स्नेपडील के साथ अपनी 2015 में आने वाली फिल्मों के लिए साझेदारी कर ली है। आने वाली फिल्मों में जुरासिक वर्ल्ड, एवेरेस्ट आदि फिल्में है।

स्नेपडील के प्रवक्ता ने कहा, "हम यूनिवर्सल पिक्चर्स की बॉक्स ऑफिस कमाई को बढ़ाने के साथ साथ अपने उपभोक्ताओं की संख्या में भी खासा इजाफा करने के लिहाज से इस साझेदारी से बहुत खुश है। यूनिवरसल की बहुत ही अच्छी फिल्में आने वाली है और हम उनके साथ जुड़कर काफी खुश महसूस कर रहे है ।

यह साझेदारी स्नेपडील को उसकी क्रोस प्रमोशनल गतिविधियों के लिए मददगार साबित होगी जो कि जागरुकता बढ़ाएगी जिससे बॉक्स ऑफिस की कमाई में बढ़त होगी। ऑनलाइन पोर्टल जिसपर 5.5 मिलियन यूजर्स रोजोना आते है अब इसकी मदद से आने वाली फिल्मों के ट्रेलर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिवली देखें जा सकेंगे।

यह साझेदारी उन व्यापारियों के लिए मददगार साबित होगी जो फिल्मों के जरिए अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाना चाहते है।