नई दिल्ली: देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर अप्रैल में 99.97 करोड़ पर पहुंच गयी। मोबाइल हैंडसेट के बढ़ते उपयोग से यह संख्या बढ़ी है।
दूरसंचार नियामक एवं विकास प्राधिकरण ट्राई के अनुसार टेलीफोन ग्राहकों का आधार मार्च के अंत में 99.65 करोड़ था। ट्राई ने एक बयान में कहा, शहरी क्षेत्र में ग्राहकों की संख्या अप्रैल में बढ़कर 58.01 करोड़ हो गयी जो मार्च, 2015 में 57.72 करोड़ थी। वहीं गांवों में ग्राहकों की संख्या 41.93 करोड़ से बढ़कर 41.96 करोड़ हो गयी।
अप्रैल में मोबाइल हैंडसेट ग्राहकों का आधार बढ़कर 97.33 करोड़ हो गया जो मार्च में 96.99 करोड़ था। वहीं लैंंडलाइन ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है और अप्रैल में यह घटकर 2.64 करोड़ पर आ गयी जो इससे पूर्व महीने में 2.66 करोड़ थी।
मोबाइल कनेक्शन :वायरलेस: घनत्व 77.27 प्रतिशत से बढ़कर 77.46 प्रतिशत पर आ गया जबकि लैंडलाइन वायर लाइन टेलीफोन घनत्व घटकर अप्रैल में 2.10 प्रतिशत पर आ गया जो इससे पूर्व माह में 2.12 प्रतिशत था।
ट्राई के अनुसार 30 अप्रैल, 2015 के अनुसार मोबाइल हैंडसेट खंड में निजी कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 91.65 प्रतिशत रही वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियों बीएसएनएल तथा एमटीएनएल की हिस्सेदारी केवल 8.35 प्रतिशत रही।
आलोच्य महीने में मोबाइल खंड में सर्वाधिक वृद्धि हिमाचल प्रदेश में हुई जबकि कर्नाटक सेवा क्षेत्र में ग्राहकों के आधार में अधिकतम गिरावट दर्ज की गयी। लैंडलाइन खंड में बीएसएनएल तथा एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी 74.81 प्रतिशत थी।