A
Hindi News बिज़नेस जानिए किराए के लिए दुनियां की सबसे महंगी जगह कौन सी है

जानिए किराए के लिए दुनियां की सबसे महंगी जगह कौन सी है

मुंबई: दिल्ली का कनॉट प्लेस(CP) प्रमुख कार्यालय स्थल के लिहाज से दुनिया का पांचवा सबसे महंगा स्थान है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट CBRE के एक सर्वे के मुताबिक, सालाना 157 डॉलर(10,048 रुपए) प्रति वर्ग फुट की दर

चौथे स्थान पर बेईचिंग के सीबीडी (188 डॉलर प्रतिवर्ग फुट)

वहीं दूसरी ओर, मुंबई का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) 15वें पायदान पर रहा, जबकि नरिमन पॉइंट 30वें स्थान पर है। CBRE के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (साउथ एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा, 'रुपए में मजबूती के कारण भले ही कनॉट प्लेस रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चला गया है। लेकिन, सकारात्मक बाजार धारणा (पॉजिटिव मार्केट कॉन्सेप्ट) की वजह से बाजार में जगह किराए पर लेने की लागत स्थिर बनी हुई है।'