A
Hindi News बिज़नेस जानिए किराए के लिए दुनियां की सबसे महंगी जगह कौन सी है

जानिए किराए के लिए दुनियां की सबसे महंगी जगह कौन सी है

मुंबई: दिल्ली का कनॉट प्लेस(CP) प्रमुख कार्यालय स्थल के लिहाज से दुनिया का पांचवा सबसे महंगा स्थान है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट CBRE के एक सर्वे के मुताबिक, सालाना 157 डॉलर(10,048 रुपए) प्रति वर्ग फुट की दर

जानिए किराए के लिए...- India TV Hindi जानिए किराए के लिए दुनियां की सबसे महंगी जगह कौन सी है

मुंबई: दिल्ली का कनॉट प्लेस(CP) प्रमुख कार्यालय स्थल के लिहाज से दुनिया का पांचवा सबसे महंगा स्थान है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट CBRE के एक सर्वे के मुताबिक, सालाना 157 डॉलर(10,048 रुपए) प्रति वर्ग फुट की दर पर कनॉट प्लेस दुनिया के सबसे महंगे कार्यालय स्थलों में पांचवें पायदान पर है। लंदन का वेस्ट एंड दुनिया का सबसे महंगा ऑफिस मार्केट है जबकि दुनिया के सबसे महंगे ऑफिस लोकेशनों में एशिया का दबदबा बरकरार है और दुनिया के ऐसे शीर्ष पांच बाजारों में से चार बाजार एशिया में मौजूद हैं।

अगली स्लाइड में जानिए टॉप 4 पर किराए के लिए कौनसी है दुनिया की सबसे महंगी जगह