नई दिल्ली: टाटा कैपिटल की सलाह पर काम करने वाले निजी इक्विटी कोष टाटा अपॉरच्युनिटीज फंड (TOF) ने आज कहा कि वह अमेरिकी टैक्सी सेवा एप उबर में उल्लेखनीय निवेश करेगा। हालांकि, कंपनियों ने यह नहीं बताया कि कुल कितनी राशि का निवेश किया जाएगा और कितनी हिस्सेदारी ली जाएगी। उबर में निवेश करने वाली टीओएफ दूसरी भारतीय इकाई है। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की इकाई टाइम्स इंटरनेट ने उबर में 150 करोड़ रुपए में छोटी हिस्सेदारी ली थी।
टीओएफ के प्रबंधकीय भागीदार एडवाइजरी टीम इंडिया पद्मनाभ सिन्हा ने कहा, यह टीओएफ का भारत से बाहर की किसी कंपनी में पहला निवेश है। हम उबर की वृद्धि में सहयोग कर काफी खुश हैं। सिन्हा ने कहा, उबर की प्रौद्योगिकी से यात्रा करने वाले लाखों लोगों के तरीके में बदलाव हो रहा है। इसके अलावा यह हजारों पहली बार के उद्यमियों :ड्राइवर और मालिकों: के लिए आर्थिक अवसर उपलब्ध करा रही है। दिलचस्प तथ्य यह है कि टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा निजी हैसियत से उबर की प्रतिद्वंद्वी ओला में निवेशक हैं।
उबर ने दो साल से कुछ पहले भारत में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। फिलहाल यह 18 भारतीय शहरों में सेवाएं दे रही है और इसके डेढ़ लाख से अधिक ड्राइवर भागीदार हैं।