A
Hindi News बिज़नेस 7 Tips: आसानी से सूखेगा और चलेगा आपका भीगा हुआ फोन

7 Tips: आसानी से सूखेगा और चलेगा आपका भीगा हुआ फोन

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा चिंता उनके मोबाइल फोन को भीगने से बचाने की होती है। उन्हें हर वक्त यह डर सताता रहता है कि कहीं उनका फोन पानी के

टिप्स 5-
सूखे चावल की जगह सिलिका जैल पैक का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये चावल से ज्यादा बेहतर विकल्प है। उसका इस्तेमाल जूतों के डिब्बे, नए थर्मस में इस्तेमाल होता है। ताकि इनमें नमी नहीं आए। फोन या उसके पार्ट्स को चावल या सिलिका जैल पैक में कम से कम 24 घंटे तक रखें ताकि नमी पूरी तरह से सूख जाए। नमी सुखने के बाद अगले 24 घंटों के बाद ही फोन का इस्तेमाल करें।

अगली स्लाइड में जानिए और टिप्स