A
Hindi News बिज़नेस बाजार में लॉन्च हुए ये तीन नए स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

बाजार में लॉन्च हुए ये तीन नए स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली: अगर फोन खरीदते वक्त डिस्पले की क्वालिटी और कैमरे की पिक्सल पॉवर पर खासा जोर देते हैं तो यह खबर आपके काम की है। बाजार में तीन ऐसे नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं


Meizu m2 हुआ लॉन्च, कीमत करीब 6,200 रुपए

चीन की कंपनी Meizu ने Meizu m2 लॉन्च किया है जिसकी कीमत करीब 6,200 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस ब्लू, पिंक, ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) पर बेस्ड है। हैंडसेट  1.3GHz के प्रोसेसर पर चलेगा और साथ में 2GB की RAM है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali T720 GPU दिया गया है। Meizu m2 स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी है।

इसमें 13MP का रियर कैमरा है। कैमरे में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्टिव लेंस ग्लास लगा हुआ है। फोन में 5MP का कैमरा है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन के दूसरे सिम स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Meizu m2 में दोनों ही सिम कार्ड पर 4G FDD-LTE व TD-LTE नेटवर्क सपोर्ट, GPS, A-GPS, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी फीचर हैं। फोन का डाइमेंशन 68.9x8.7x140.1mm है और वजन 131 ग्राम। हैंडसेट में 2500 mAh की बैटरी है जो 2G नेटवर्क पर 23 घंटे का टॉक टाइम देती है। कंपनी के मुताबिक, 4G नेटवर्क पर 10 घंटे तक इंटरनेट ब्राउज करने तक यह बैटरी चलेगी और यह 680 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।

अगली स्लाइड में जानिए और स्मार्टफोन के बारे में