A
Hindi News बिज़नेस बाजार में दस्तक देने वाले हैं ये बेहतरीन 4G स्मार्टफोन

बाजार में दस्तक देने वाले हैं ये बेहतरीन 4G स्मार्टफोन

नई दिल्ली: फोटो और वीडियो अपलोडिंग के क्रेजी और कैमरे में लेंस की गुणवत्ता को प्रमुखता देने वाले लोग अगर अब अपने पुराने फोन के फीचर से परेशान हैं तो स्मार्टफोन के ऐसे शौकीनों के



Infocus ने लॉन्च किया 4जी स्मार्टफोन

इनफोकस कंपनी ने मंगलवार को 4जी स्मार्टफोन और टीवी के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह सितंबर से भारत में अपने सारे उत्पाद ताइवानी कंपनी फॉक्सकान की लोकल मैनुफैक्चरिंग युनिट में बनवाएगी। इनफोकस इंडिया के प्रमुख सचिन थापर ने कहा, ‘हम 2016 तक भारत में एक अरब डॉलर वाली कंपनी बनना चाहते हैं। स्मार्टफोन का हमारे कारोबार में 70 प्रतिशत योगदान होगा जबकि बाकी कारोबार टेलीविजन और अन्य उपकरणों से आएगा।’ कंपनी ने M550-3D पेश किया जिसमें 3डी सामग्री को देखा जा सकता है। इसके कैमरे से 3 डी फोटो ली जा सकती है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। कंपनी के सबसे महंगे फोन M812 की कीमत 19,990 रुपए है। बाकी फोन की कीमत 5,999 रुपए है।

थापर ने कहा, 'सितंबर से सभी स्मार्टफोन आंध्र प्रदेश स्थित फॉक्सकान के कारखाने में बनेंगे। हम सितंबर में ये फोन बाजार में भेजना शुरू करेंगे।’ कंपनी ने चार महीने में स्नैपडील और अमेजन के जरिए 2.5 लाख फोन बेचे हैं।

इनफोकस ने इसके साथ ही 50 से 70 इंच स्क्रीन साइज में अल्ट्रा एचडी टीवी, 32 से 60 इंच स्क्रीन आकार में फुल एचडी टीवी और 24 इंच स्क्रीन आकार में एचडी एलईडी टीवी पेश किया है।