A
Hindi News बिज़नेस एशिया के 10 सबसे अमीर परिवार की सूची में तीन भारतीय

एशिया के 10 सबसे अमीर परिवार की सूची में तीन भारतीय

नई दिल्‍ली: फोर्ब्‍स एशिया मैगजीन ने गुरुवार को एशिया के 50 अमीर परिवारों की नई सूची जारी की है। इस सूची के टॉप 10 में भारत के तीन सबसे अमीर बिजनेस परिवारों को भी शामिल

एशिया के 10 सबसे अमीर...- India TV Hindi एशिया के 10 सबसे अमीर परिवार की सूची में तीन भारतीय

नई दिल्‍ली: फोर्ब्‍स एशिया मैगजीन ने गुरुवार को एशिया के 50 अमीर परिवारों की नई सूची जारी की है। इस सूची के टॉप 10 में भारत के तीन सबसे अमीर बिजनेस परिवारों को भी शामिल किया गया है। इस सूची में स्‍थान हासिल करने वालों में अंबानी, प्रेमजी और मिस्‍त्री परिवार हैं। अंबानी परिवार का स्‍थान इस सूची में तीसरा है। सूची में सबसे ऊपर साउथ कोरिया का ली परिवार है, जो सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी के प्रमोटर हैं। मैगजीन में कहा गया है कि सितंबर अंत तक ली परिवार की कुल संपत्ति 26.6 अरब डॉलर है। इस परिवार की दूसरी और तीसरी पीढ़ी के सदस्‍य 50 से ज्‍यादा कंपनियों का संचालन कर रहे हैं। सैमसंग की स्‍थापना 1938 में बड़े जमींदार के बेटे ली बयुंग-चुल ने की थी। यह कंपनी मोबाइल फोन से लेकर निर्माण और शिपबिल्डिंग जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है।

फोर्ब्‍स एशिया ने कहा कि सैमसंग की साउथ कोरिया की अर्थव्‍यवस्‍था में प्रमुख भूमिका है। 2014 में देश की जीडीपी में सैमसंग की हिस्‍सेदारी 22 फीसदी थी। इस सूची में दूसरे स्‍थान पर हांगकांग चाइनीज परिवार है, इस परिवार का अंतिम नाम भी ली है। इस परिवार का नियंत्रण हेंडर्सन डेवलपमेंट एंड बोस्‍ट्स पर है। इस परिवार की कुल संपत्ति 24.1 अरब डॉलर है।

तीसरा सबसे अमीर परिवार भारत में रिलायंस ग्रुप के अंबानी हैं, जिनकी संयुक्‍त रूप से कुल संपत्ति 21.5 अरब डॉलर है। चौथे स्‍थान पर 19.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ थाईलैंड का चेरेवैनोंट परिवार है, जो कृषि आधारित Charoen Pokphand group का नियंत्रण करता है।  50 परिवारों की इस सूची में तकरीबन आधे से ज्‍यादा परिवार चीन के हैं। चीन के बिजनेसमैन युवा हैं और पहली पीढ़ी के हैं। इस सूची में केवल तीन पीढि़यों वाले बिजनेस परिवारों को ही शामिल किया गया है।

एशिया के टॉप 10 अमीर परिवार

यह भी पढ़ें-

मुकेश अंबानी लगातार चौथे साल देश के सबसे अमीर शख्स