A
Hindi News बिज़नेस एक कॉल से पता चलेगा बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड या नहीं!

एक कॉल से पता चलेगा बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड या नहीं!

नई दिल्ली। एलपीजी सब्सिडी के लिए आपका आधार नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना पहली शर्त है। इसके साथ साथ पीडीएस, स्कॉलरशिप, मनरेगा तमाम ऐसी सरकारी स्कीमें हैं जिनका लाभ लेने के लिए आपका आधार

ये है प्रक्रिया

  • इस बेवसाइट को क्लिक करें https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSplash.aspx
  • ओपन हुई वेबसाइट में स्टार्ट नाउ पर क्लिक करें
  • अपना राज्य, शहर और किस कंपनी का गैस कनेक्शन है इस बात की जानकारी दें।
  • इसके बाद अपना डिस्ट्रीब्यूटर, कंज्यूमर नंबर भरें। इसके बाद अपना ई-मेल, फोन नबंर और आधार नंबर देना होगा।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके पास OTP यानी वन टाईम पासवर्ड आएगा। वेरिफिकेशन में यह नंबर और नीचे बनी इमेज के शब्द बॉक्स में डाल दीजिए। कुछ ही दिनों में आपकी अर्जी अप्रूव हो जाएगी और सब्सिडी खाते में पहुंचने लगेगी।

अगली स्लाइड में जानिए बैंक खाते को लिंकअप कराने की प्रकिया