A
Hindi News बिज़नेस जानिए, कब और कैसे करनी चाहिए शेयरों की लिवाली और बिकवाली

जानिए, कब और कैसे करनी चाहिए शेयरों की लिवाली और बिकवाली

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में बीते कई दिनों से जारी उठापटक का माहौल जारी है। आज दिन के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.41 बजे 98.00 अंकों की तेजी के साथ 26,784.51

मान लीजिए आपने एक सौदा किया जिसमें आपका लक्ष्य 12 फीसदी ऊपर  और स्टॉपलॉस 3.5 फीसदी नीचे है। इसमें जब आपको 4 फीसदी का रिटर्न मिले आप अपने स्टॉपलॉस को खरीद के स्तर पर लगा  दीजिए जो पहले खरीद स्तर से 3.5 फीसदी नीचे था। जब रिटर्न 7 फीसदी तक पहुंच जाए तब 25 से 30  फीसदी सौदों में  आप मुनाफावसूली कर लें और बाकी पोजीशन के लिए स्टॉपलॉस को और 2.5 % ऊपर लगा दें। वहीं जब मुनाफा 10 फीसदी हो जाए तो अपने कुल सौदें 3 से 4 बार में काट कर मुनाफावसूली कर लें।