मान लीजिए आपने एक सौदा किया जिसमें आपका लक्ष्य 12 फीसदी ऊपर और स्टॉपलॉस 3.5 फीसदी नीचे है। इसमें जब आपको 4 फीसदी का रिटर्न मिले आप अपने स्टॉपलॉस को खरीद के स्तर पर लगा दीजिए जो पहले खरीद स्तर से 3.5 फीसदी नीचे था। जब रिटर्न 7 फीसदी तक पहुंच जाए तब 25 से 30 फीसदी सौदों में आप मुनाफावसूली कर लें और बाकी पोजीशन के लिए स्टॉपलॉस को और 2.5 % ऊपर लगा दें। वहीं जब मुनाफा 10 फीसदी हो जाए तो अपने कुल सौदें 3 से 4 बार में काट कर मुनाफावसूली कर लें।