अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। शुरूआती मिनटों में ही सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया वहीं निफ्टी में 80 अंकों से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। हालांकि कुछ देर बाद निचले स्तर से कुछ खरीदारी देखने को मिली और करीब 15 मिनट के कारोबार के बाद 9.30 बजे सेंसेक्स करीब 150 अंकों की कमजोरी के साथ 25883 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 7843 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
इससे पहले एशियाई बाजारों में जापान और चीन के बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को अमेरिकी बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई इंडेक्स 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ और जापान का निक्केई 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस और एसएंडपी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज की गिरावट में भारतीय शेयर बाजार में सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिली। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, फार्मा, सरकारी बैंक, इंफ्रा और आईटी शेयरों में देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयरों के लिहाज से बात करें तो निफ्टी में शुमार दिग्गज 50 शेयरों में से 44 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि महज 5 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 1 शेयर बिना बदलाब पिछले स्तर पर ही टिका है। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें वेदांता, डॉ रेड्डी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और भेल शामिल हैं। ये सभी शेयर 2 से 3.5 फीसदी की गिारवट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि तेजी विप्रो, एचडीएफसी, केयर्न इंडिया, पावर ग्रिड और आइडिया के शेयरों में देखने कोम मिल रही है। ये सभी शेयर 0.07 से आधी फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।