A
Hindi News बिज़नेस भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 317 अंक लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 317 अंक लुढ़का

मंगलवार के सत्र में वापसी के बाद बुधवार के सत्र में एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार की गिरावट में आज सेंसेक्स 317 अंक गिरकर 25714 के स्तर पर और

शेयर बाजार गिरावट के...- India TV Hindi शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 317 अंक लुढ़का

मंगलवार के सत्र में वापसी के बाद बुधवार के सत्र में एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार की गिरावट में आज सेंसेक्स 317 अंक गिरकर 25714 के स्तर पर और निफ्टी 88 अंक लुढ़ककर 7791 के स्तर पर बंद हुआ। 

बाजार की गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंक, फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। जबकि एनर्जी शेयरों में हल्की बढ़त दिखी। आज के सत्र में एनएसई के तमाम इंडेक्स में केवल एनर्जी इंडेक्स 0.17 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेष सभी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। 

शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 35 शेयर गिरावट के साथ और 15 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। आज की गिरावट में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली उनमें टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, अंबुजा सीमेंट, एचडीएफसी और बैंक ऑफ बडौदा शामिल हैं। ये सभी शेयर 3 से 4 फीसदी तक लुढ़क गए।

सबसे ज्यादा तेजी भेल, टाटा पॉवर, केयर्न, पावर ग्रिड और बजाज ऑटो के शेयरों में देखने को मिली। इन सभी शेयरों में 1.92 से 4.29 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।