नई दिल्ली: स्पाइसजेट के चेयरमैन व मुख्य प्रवर्तक अजय सिंह कंपनी के बेड़े के विस्तार में और अधिक निवेश करने पर विचार करेंगे। इस बीच वह विभिन्न निवेश विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
कंपनी के मूल सह संस्थापक सिंह ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की बागडोर दोबारा संभालने के बाद से अब तक लगभग 800 करोड़ रपये निवेश किए हैं। उन्हौंने कहा कि कंपनी की तकदीर बदलने की व्यापक योजना के तहत स्पाइसजेट की तात्कालिक प्राथमिकता उपभोक्ताओं का भरोसा फिर हासिल करना है। इसके बाद ही वह बेडे़ के विस्तार पर जोर देगी।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, एक समय हम ऐसे मोड़ पर थे जबकि कंपनी वास्तव में बंद हो चुकी थी। अब हम ग्राहकों का भरोसा एक बार फिर हासिल करने पर ध्यान कैंद्रित कर रहे हैं और हम इस दिशा में कुछ महीने काम करेंगे।
कोष निवेश योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि उन्होंने अब तक कंपनी में लगभग 800 करोड़ रपये डाले हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी एक बार फिर उपर की ओर आ रही है। कोष जरूरत तो इस बात पर निर्भर करती है कि कंपनी को जरूरत कितनी है।
उन्होंने कहा, कुछ निवेशकों ने कंपनी में रचि दिखाई है। हम निवेश के विकल्पों पर विचार करते रहेंगे।
पुनरत्थान योजना के तहत सिंह कंपनी में 1,500 करोड़ रपये निवेश करेंगे। सिंह ने कहा, हम बेड़े के विस्तार पर विचार कर रहे हैं।