A
Hindi News बिज़नेस जानिए किन स्त्रोत से होने वाली आय पर नहीं लगता कोई कर

जानिए किन स्त्रोत से होने वाली आय पर नहीं लगता कोई कर

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान इस उलझन में हैं कि आय के किन किन स्त्रोतों पर कर लगता है, तो अब परेशान मत होइए क्योंकि हम अपनी खबर में आपके उन

12. सैन्य संचालन कार्यों के दौरान मारे गए सशस्त्र बलों तथा अर्धसैनिक बलों के सदस्यों की विधवाओं, बच्चों या नामित उत्तराधिकारियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली पारिवारिक पेंशन नियत परिस्थितियों में तथा शर्तों के पूरा करने पर।

13. पूर्व शासक के कब्जे वाले महल का वार्षिक मूल्य।

14. किसी रेजिमेंटल फंड या गैर-सार्वजनिक फंड जो सेना के पूर्व और वर्तमान जवानों या उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना द्वारा स्थापित किया गया है, उसके द्वारा प्राप्त आय।

15. स्थानीय प्राधिकरण यानी पंतायत, नगरपालिका, नगर समिति, जिला बोर्ड या छावनी बोर्ड की आय।

16. खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड की आय।

17. क्षेत्रीयों योजनाओं के लिए SAARC Fund की आय।

18. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) की आय।

अगली स्लाइड में पढ़िए करमुक्त आय के चुनिंदा अन्य स्त्रोत