मुंबई: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 127.12 अंकों की तेजी के साथ 27,451.12 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41.05 अंकों की तेजी के साथ 8,303.40 पर कारोबार करते दिखे। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए भी शुरुआत कारोबार में बढ़त के साथ खुला।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.97 अंकों की तेजी के साथ 27,416.97 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.60 अंकों की तेजी के साथ 8,284.95 पर खुला।
सोमवार को रुपए में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 5 पैसा मजबूत होकर 63.45 पर खुला। आपको बता दें कि शुक्रवार को रुपया 63.50 पर बंद हुआ था।