A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार में दिखी मामूली तेजी, रुपया में भी आया सुधार

शेयर बाजार में दिखी मामूली तेजी, रुपया में भी आया सुधार

मुंबई:  देश के प्रमुख शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.27 बजे 36.30 अंकों की तेजी के साथ 27,864.74 पर और निफ्टी भी

शेयर बाजार में दिखी...- India TV Hindi शेयर बाजार में दिखी मामूली तेजी, रुपया में भी आया सुधार

मुंबई:  देश के प्रमुख शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.27 बजे 36.30 अंकों की तेजी के साथ 27,864.74 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.75 अंकों की तेजी के साथ 8,440.40 पर कारोबार करते देखे गए। वहीं आज भारतीय रुपए में भी तेजी देखने को मिली।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57.65 अंको की गिरावट के साथ 27,770.79 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,417.25 पर खुला।

डॉलर के मुकाबले सुधरा रुपया

आज दिन के शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपए ने सधी हुई शुरुआत की। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 63.80 पर खुला। आपको बता दें कि शुक्रवार को रुपया 63.81 पर बंद हुआ था।