A
Hindi News बिज़नेस बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 200 अंको का उछाल

बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 200 अंको का उछाल

नई दिल्ली: मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। मौजूदा समय में सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी और निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के

सेंसेक्स और निफ्टी...- India TV Hindi सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल पर रुपया हुआ कमजोर

नई दिल्ली: मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। मौजूदा समय में सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी और निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

अगर एनएसई पर मेटल इंडेक्स को छोड़ दें तो सभी सेक्टर सूचकांकों में आज तेजी का रुख है। बैंक निफ्टी एक फीसदी की बढ़त के साथ 18,535 पर है। ऑटो, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटी इंडेक्स में भी एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छे अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के कारण ही बाजार में मजबूती का माहौल है।

गौरतलब है कि बीते दिन के कारोबारी सत्र में बजार में सत्र की शुरुआत में ही उथल-पुथल का माहौल था, हालांकि बाद में बाजार ने कुछ तेजी दिखाई थी लेकिन दिन के अंतिम कारोबारी घंटों में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

वहीं भारतीय रुपए में भी आज गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 63.77 रुपए पर खुला।