A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 60 अंक नीचे

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 60 अंक नीचे

नई दिल्ली: देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.45 बजे 97.68 अंकों की तेजी के साथ 25,707.89 पर

शेयर बाजार के शुरुआती...- India TV Hindi शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 60 अंक नीचे

नई दिल्ली: देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.45 बजे 97.68 अंकों की तेजी के साथ 25,707.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.00 अंकों की तेजी के साथ 7,829.30 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 96.66 अंकों की तेजी के साथ 25,706.87 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 7,811.10 पर खुला। एशियाई बाजारों में निक्केई 1 फीसदी से ज्यादा गिरा है, तो शंघाई कम्पोजिट करीब 3.5 फीसदी तक टूटा है। CNX मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 12,750 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 10,725 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,618 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3 अंक गिरकर 7,787 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान केर्न इंडिया, ICICI Bank, HDFC, ONGC, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.7-0.4 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि BPCL, गेल, BHEL, टाटा स्टील, सन फार्मा और NTPC जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.7 फीसदी की तेजी आई है।

रुपया हुआ मजबूत

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले14 पैसे की मजबूती के साथ 66.40 पर खुला। आप को बता दें कि शुक्रवार को भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 66.54 पर बंद हुआ था। जबकि शुक्रवार की सुबह रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 66.34/$ पर खुला था।