मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे 86.66 अंकों की गिरावट के साथ 25,770.04 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.40 अंकों की गिरावट के साथ 7,841.85 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.64 अंकों की तेजी के साथ 25,908.34 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,867.35 पर खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूर देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 12,900 के पार निकल गया है।
आप को बता दें कि सोमवार को सप्ताह के पहले सत्र सेंसेक्स 246 अंक से अधिक की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 25,856.70 अंक पर बंद हुआ।
रुपया हुआ कमजोर
रुपया आयातकों की ओर से डॉलर की ताजा मांग के कारण आज के शुरआती कारोबार 5 पैसे टूटा। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोर शुरआत से भी रुपए पर असर पड़ा। हालांकि वैश्विक बाजार में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में नरमी से रुपए की गिरावट पर लगाम लगी। रुपया कल के कारोबार में 21 पैसे टूट कर 66.33 पर बंद हुआ था।