मुंबई: बीएसई सेंसेक्स के सूचकांक लगातार सातवें दिन बढ़त बरकरार रही और आज के शुरआती कारोबार में इसमें 84 अंकों से अधिक की तेजी दर्ज हुई। अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान के बीच सूचकांक आज 84.26 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 27,120.11 पर पहुंच गया। सेंसेक्स पिछले छह सत्रों में 1,419.01 अंक मजबूत हुआ। इधर एनएसई निफ्टी भी 19.35 अंक या 0.23 प्रतिशत चढ़कर 8,196.75 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली बरकरार रहने और चीन के शेयर बाजार में तेजी से भारत का बाजार प्रभावित हुआ।
रुपया डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर
रुपया आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की लिवाली बढ़ने के मद्देनजर आज सुबह के कारोबार में 18 पैसे टूटकर 65.13 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डालर में मजबूती के कारण रपए का रख प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि आयातकों की ओर से डॉलर की ताजा मांग के कारण भी रपए फिसला लेकिन इक्विटी बाजार में शुरआती मजबूती से घरेलू मुद्रा में गिरावट दर्ज हुई। कल रुपया डॉलर के मुकाबले 46 पैसे चढ़कर आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर 64.95 पर बंद हुआ था। इधर सेंसेक्स 84.26 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 27,120.11 पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें-
Cafe Coffee Day अगले तीन साल में 400 स्टोर खोलेगी