A
Hindi News बिज़नेस सेंसेक्स 2 दिन में 850 अंकों से ज्यादा उछला, छोटे-मझौले शेयर भी चढ़े

सेंसेक्स 2 दिन में 850 अंकों से ज्यादा उछला, छोटे-मझौले शेयर भी चढ़े

मुंबई: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबार में 424 अंकों की उछाल के साथ बंद होने के बाद आज के कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर

2 दिनों में 850 अंकों से...- India TV Hindi 2 दिनों में 850 अंकों से ज्यादा उछला सेंसेक्स

मुंबई: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबार में 424 अंकों की उछाल के साथ बंद होने के बाद आज के कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 450 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। इस तरह महज दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 850 अंकों की उछाल भर चुका है। करीब 12.30 बजे सेंसेक्स 465 अंक चढ़कर 25778 के स्तर पर और निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ 7832 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में बाजार के सभी सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, बैंक, ऑटो, मेटल और पावर शेयरों में देखने को मिल रही है। ये सभी इंडेक्स 2 से 3.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज के सत्र में दिग्गज शेयरों के साथ साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। दोनो ही इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

निफ्टी के 50 में से 46 शेयर तेज

शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 दिग्गज शेयरों में से 46 बढ़त के साथ  जबकि 4 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, टाटा स्टील, केयर्न और एक्सिस बैंक के शेयरों में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 3.95 फीसदी से लेकर 6.95 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट गेल इंडिया, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान लीवर और पावर ग्रिड के शेयर में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर आधे फीसदी से कम ही ही मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

रुपए ने की मजबूत शुरुआत
बुधवार के कारोबारी दिन में रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की मजबूती के साथ 66.38/$ पर खुला।