A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक नीचे

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक नीचे

मुंबई: देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.77 अंकों की गिरावट के साथ 25,705.93 पर और निफ्टी 43.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,829.10 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट,...- India TV Hindi शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक नीचे

मुंबई: देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.77 अंकों की गिरावट के साथ 25,705.93 पर और निफ्टी 43.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,829.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.64 अंकों की तेजी के साथ 25,908.34 पर खुला और 150.77 अंकों या 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 25,705.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,909.83 के ऊपरी और 25,649.37 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.15 फीसदी), सन फार्मा (1.11 फीसदी), आईटीसी (1.09 फीसदी), एनटीपीसी (0.68 फीसदी) और रिलायंस (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (5.08 फीसदी), वेदांता (4.06 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.69 फीसदी), हिंडाल्को (3.05 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (2.92 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,867.35 पर खुला और 43.15 अंकों या 0.55 फीसदी गिरावट के साथ 7,829.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,880.00 के ऊपरी और 7,799.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 82.26 अंकों की गिरावट के साथ 10,570.88 पर और स्मॉलकैप 59.77 अंकों की गिरावट के साथ 10,733.14 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.80 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.03 फीसदी), में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (2.34 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.11 फीसदी), वाहन (1.66 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.55 फीसदी) और बैंकिंग (0.97 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,096 शेयरों में तेजी और 1,541 में गिरावट रही, जबकि 87 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।