मुंबई: देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.19 अंकों की तेजी के साथ 26,392.38 पर और निफ्टी 53.00 अंकों की तेजी के साथ 8,001.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 311.65 अंकों की तेजी के साथ 26,542.84 पर खुला और 161.19 अंकों या 0.61 फीसदी तेजी के साथ 26,392.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,687.33 के ऊपरी और 26,270.17 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.75 अंकों की तेजी के साथ 8,053.70 पर खुला और 53.00 अंकों या 0.67 फीसदी तेजी के साथ 8,001.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,091.80 के ऊपरी और 7,961.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 21.03 अंकों की तेजी के साथ 10,759.41 पर और स्मॉलकैप 7.28 अंकों की तेजी के साथ 10,992.82 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 सेक्टरों में से आठ में तेजी रही। प्रौद्योगिकी (1.76 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.52 फीसदी), वाहन (1.01 फीसदी), तेल एवं गैस (0.91 फीसदी) और धातु (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के चार सेक्टरों -रियल्टी (0.49 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.38 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.30 फीसदी) और बैंकिंग (0.23 फीसदी)- में गिरावट रही।