नई दिल्ली: गुरुवार को बढ़त के साथ खुले बाजार ने बढ़त को बरकरार रखा और अंतिम कारोबारी घंटों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही बढ़त के साथ बंद हुए। दिन के शुरुआती घंटों में 289 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा निफ्टी 516 अंकों की बढ़त के साथ 26,231.19 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी जो 89 अंक की बढ़त के साथ खुला था वो भी 157 अंकों की बढ़त के साथ 7,948.95 के स्तर पर बंद हुआ है। विशेषज्ञ बताते हैं कि मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है।
एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में भी बढ़त दिखी। रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा मुनाफे में दिखा और यह 4.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं फार्मा सेक्टर का इंडेक्स 2.95 फीसदी, पावर सेक्टर का इंडेक्स 2.11 फीसदी और बैंकिंग सेक्टर का इंडेक्स 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मिड कैप और स्माल कैप इंडेक्स भी क्रमश: 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ 10,738 और 2.56 फीसदी की बढ़त के साथ 10,985 के स्तर पर बंद हुए।
विशेषज्ञों की राय-
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की तरफ से मिले बेहतर संकेत चीन सरकार के नए राहत पैकेज की संभावना के कारण दिखे हैं। चीन सरकार निवेश पर कुछ नए ऐलान के साथ साथ युआन को स्थिर रखने पर भी अपना अहम फैसला सुना सकती है।