A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार में तेजी बरकरार, 2 दिन में 825 अंक चढ़ा सेंसेक्स

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, 2 दिन में 825 अंक चढ़ा सेंसेक्स

नई दिल्ली: मंगलवार को 424 अंकों की जबरदस्त उछाल के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। पूरे कारोबारी सत्र में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करने

2 दिन में 825 अंक उछला...- India TV Hindi 2 दिन में 825 अंक उछला सेंसेक्स

नई दिल्ली: मंगलवार को 424 अंकों की जबरदस्त उछाल के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। पूरे कारोबारी सत्र में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद सत्र के अंत में सेंसेक्स 401 अंकों की बढ़त के साथ 25719 के स्तर पर और निफ्टी 130 अंक चढ़कर 7818 के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह बीते दो दिनों में सेंसेक्स 825 अंक उछला गया। बाजार की तेजी में दिग्गज शेयरों के साथ साथ छोटे और मझौले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज की तेजी में बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी मेटल, रियल्टी, ऑटो, पावर और इंफ्रा इंडेक्स में देखने को मिली। शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी एनएमडीसी, हिंडाल्को, वेदांता, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर में नजर आई। ये सभी शेयर 4.44 से 8.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट बोश, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, पावर ग्रिड और विप्रो के शेयरों में दिखी। ये सभी शेयर 0.28 से 0.66 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

इंडिया विक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का

बीते दो दिनों की तेजी के बाद इंडिया विक्स इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिल रही है। आज के कारोबार के बाद इंडिया विक्स 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24.30 के स्तर पर है।