A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का

नई दिल्ली: कमजोर विदेशी संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 27839 के

शेयर बाजार में गिरावट,...- India TV Hindi शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक टूटा

नई दिल्ली: कमजोर विदेशी संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 27839 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 36 अंकों की कमजोरी के साथ 8458 के स्तर पर हैं।

बाजार की गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली पावर, मेटर, रियल्टी और आईटी इंडे्क्स में देखने को मिल रही है। ये सभी इंडेक्स 0.50 से 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। ये दोनों इंडेक्स 0.50 से 2 फीसदी तक बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 शेयरों में से 37 गिरावट के साथ वहीं 13 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा तेजी ल्युपिन, सन फार्मा, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा और डॉ रेड्डी के शेयर में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 1.5 से 4.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वेदांता लिमिटेड, केयर्न इंडिया टाटा स्टील, हिंडाल्को और इंफोसिस के शेयर में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 2 से 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो दोनों ही इंडेक्स 0.50 से 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।