नई दिल्ली: लगातार बढ़त के बाद आज शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। मंगलवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 34.03 अंको की गिरावट देखी गई। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 27,653.27 पर और निफ्टी 19.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,354.40 पर कारोबार कर रहा था। वहीं रुपए में भी आज गिरावट देखी गई।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.22 अंकों की गिरावट के साथ 27,663.08 पर और निफ्टी 17.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,356.20 पर खुला।
कमजोरी के साथ खुला रुपया-
शेयर बाजार के साथ साथ आज भारतीय रुपए में भी कमजोरी देखी गई। रुपए ने डॉलर के मुकाबले कमजोर शुरुआत की और 7 पैसे की कमजोरी के साथ 63.78 पर खुला। आपको बता दें कि बीते सोमवार को रुपया 63.71 पर बंद हुआ था।