मुंबई: देश का शेयर बाजार बुधवार को बेहतर हालात में आता नहीं दिख रहा है। बाजार में लगातार गिरावट जारी है। सेंसेक्स दोपहर 11 बजकर 15 मिनट पर 203.73 अंक यानी 0.85 फीसदी गिरकर 26,984.65 के स्तर पर आ गया वहीं एनएसई का निफ्टी भी 67.05 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट 8.169.40 के स्तर पर आ गया। बाजार में लगातार दो सत्रों से गिरावट का दौर जारी है। बीते दो सत्र में सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूट चुका है।
प्रमुख सूचकांस सेंसेक्स सुबह लगभग 9.26 बजे 59.18 अंकों की गिरावट के साथ 27,129.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 29.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,207.45 पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि भारतीय रुपए ने आज मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांस सेंसेक्स 42.30 अंकों की तेजी के साथ 27,230.68 पर खुला।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,232.45 पर खुला।
भारत का सर्विस पीएमआई 13 महीने के निचले स्तर पर
प्रतिस्पर्धात्मक दबाव और प्राकृतिक आपदा के बीच भारत का सर्विस पीएमआई मई महीने में बीते 13 महीनों की तुलना में पहली बार गिरा है। यह जानकारी एचएसबीसी के सर्वेक्षण में सामने आई है।एचएसबीसी के सर्वेक्षण के मुताबिक भारत का सर्विस पीएमआई सूचकांक मई महीने में 49.6 के स्तर पर आ गया यह अप्रैल महीने में 52.4 के स्तर पर था। यह सूचकांक सर्विस प्रदाता कंपनियों में होने वाले आमूलचूल परिवर्तन का आंकलन करता है।
मजबूती के साथ खुला था रुपया
भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की मजबूती के साथ रुपया 63.78 पर खुला है। आपको बता दें कि मंगलवार को रुपया 63.78 पर बंद हुआ था।