मुंबई: मिलेजुले विदेशी संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। शुरुआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 28000 के पार और निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 8500 के पार कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती सत्र में खरीदारी ऑटो, मेटल, रियल्टी, इंफ्रा और आईटी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। वहीं सरकारी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी है।
दिग्गज शेयरों के लिहाज से बाजार को देखें तो निफ्टी के 50 में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को और इंफोसिस के शेयर में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में है।
विदेशी बाजारों से भारतीय बाजार को मिलेजुले संकेत
सोमवार के सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख इंडेक्स एसएंडपी 0.50 फीसदी बढ़कर और डाओ जोंस 0.38 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। लेकिन एशियाई बाजारों में आज सुबह से बिकावाली हावी है। चीन के शेयर बाजार शंघाई 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ वहीं हैंग सैंग और निक्केई 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार के लिए अहम स्तर
मानस जायसवाल डॉट कॉम के मुताबिक आज के सत्र में निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट 8426 का रहेगा जबकि ऊपर की तरफ 8529 और 8581 का स्तर बाधा के रूप में है।