A
Hindi News बिज़नेस शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा लुढ़के

शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा लुढ़के

नई दिल्ली: मंगलवार और बुधवार के दो कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी के बाद आज शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। 45 मिनट के कारोबार के बाद करीब 10

शेयर बाजार में फिर...- India TV Hindi शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा लुढ़का

नई दिल्ली: मंगलवार और बुधवार के दो कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी के बाद आज शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। 45 मिनट के कारोबार के बाद करीब 10 बजे शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक 1.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।  सेंसेक्स 340 अंकों की गिरावट के साथ 25378 के स्तर पर और निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 7708 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 825 अंकों की तेजी देखने को मिली।

बाजार की गिरावट में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आज की गिरावट में बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंक, रियल्टी, मेटल और इंफ्रा इंडेक्स में देखने को मिल रही है।

शेयरों के लिहाज से बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 दिग्गज शेयरों में से 46 गिरावट के साथ और 3 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि 1 शेयर बिना किसी बदलाब के है। सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को, एनएमडीसी, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा और पावर ग्रिड के शेयर में देखने को मिल रही है। ये सभी शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं तेजी बीपीसीएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयर में देखने को मिल रही है। बीपीसीएल के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर में करीब चौथाई फीसदी कमजोर हैं।

रुपया हुआ कमजोर

रुपए में फिर से कमजोरी गहरा गई है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 32 पैसे की बड़ी कमजोरी के साथ 66.72/$ पर खुला। आप को बता दें कि रुपया बुधवार को 14 पैसे बढ़कर 66.40/$ के स्तर पर बंद हुआ था।