A
Hindi News बिज़नेस गिरावट के साथ ही बंद हो गए बाजार, सेंसेक्स 42 तो निफ्टी 8 अंक टूटा

गिरावट के साथ ही बंद हो गए बाजार, सेंसेक्स 42 तो निफ्टी 8 अंक टूटा

नई दिल्ली: गिरावट के साथ खुले बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन में बाजार ने तेजी तो दिखाई, लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार इस तेजी को बरकरार नहीं रखा

लाल निशान के साथ बंद...- India TV Hindi लाल निशान के साथ बंद हुआ बाजार सेंसेक्स 42 अंक लुढ़का

नई दिल्ली: गिरावट के साथ खुले बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन में बाजार ने तेजी तो दिखाई, लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार इस तेजी को बरकरार नहीं रखा पाया और गिरावट के साथ बंद हो गया। आज सेंसेक्स 41 अंक की गिरावट के साथ 27645 के स्तर पर और निफ्टी 8 अंक की गिरावट के साथ 8365 के स्तर पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,356.20 पर खुला और 8.00 अंकों या 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 8,365.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,427.80 के ऊपरी और 8,335.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 16.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,651.02 पर और स्मॉलकैप 39.81 अंकों की तेजी के साथ 11,187.73 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

सूचना प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.54 फीसदी), रियल्टी (0.47 फीसदी) और धातु (0.43 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रहे वाहन (0.77 फीसदी), तेल एवं गैस (0.45 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.22 फीसदी), बैंकिंग (0.17 फीसदी) और बिजली (0.04 फीसदी)।

गौरतलब है कि बाजार में आज दिन की शुरुआत से ही कमजोरी का माहौल था। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान को पार कर लिया था।