सबकुछ बीएमडब्ल्यू आई3 जैसा नहीं
अगर करीब से परखें तो इस कार की साइड प्रोफाइल हूबहू बीएमडब्ल्यू जैसी नहीं है। इसमें चार दरवाजे हैं और हर दरवाजे को अलग-अलग उसके हैंडल के जरिए खोला जा सकता है। जबकि बीएमडब्ल्यू आई3 में अन्य दरवाजे तभी खोले जा सकते हैं जब ड्राइवर की सीट वाला दरवाजा खुला हो।
जिमा जेएमडब्ल्यू2200 को जिस चीनी कार कंपनी ने बनाया है उसका नाम क्विनझू दा जिमा मोटरसाइकिल कार्पोरेशन है जो क्विनझू शहर में कारोबार करती है। अगर आप चीनी भाषा न जानने के बावजूद इस कंपनी का नाम सही सही ले लेते हैं आपको 100 डॉलर मिल सकते हैं।