Samsung Note5 के साथ कंपनी ने S पेन दिया है जिसकी मदद से यूजर्स किसी PDF, ऑफिस आदि फाइल्स को एडिट कर सकते हैं। साथ ही फाइल्स को साइन करके सेव भी कर सकते है। इसमें एक नया रंग सिल्वर टाइटेनियम भी शामिल किया है। लेकिन इस फोन में SD कार्ड का स्लॉट नहीं है। ये स्मार्टफोन WPC और PMA यानी वायर और वायरलैस चार्जिंग फीचर्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो केवल को 2 घंटे में बैटरी चार्ज कर देगी।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ का एडवांस वर्जन 4.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS/ A-GPS, माइक्रो USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गैलेक्सी नोट 5 का डायमेंशन 153.2x76.1x7.6mm और वजन 171 ग्राम है।