A
Hindi News बिज़नेस Samsung ने अपना नया और सबसे पतला टैब पेश किया

Samsung ने अपना नया और सबसे पतला टैब पेश किया

बेंगलुरु: कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है। इसकी कीमत 39,400 रुपये है।

Samsung ने अपना नया और सबसे...- India TV Hindi Samsung ने अपना नया और सबसे पतला टैब पेश किया

बेंगलुरु: कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है।

इसकी कीमत 39,400 रुपये है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 4जी आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5.6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है। सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक (मार्केटिंग उत्पाद) मनु शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि यह गैलेक्सी टैब एस2 तीन रंगों गोल्ड, काला और सफेद में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री आज से ही शुरू होगी। उन्होंने बताया कि यह उत्पाद भारत में बना है। इसका विनिर्माण हमारे नोएडा संयंत्र में किया गया है।