नई दिल्ली: सैमसंग ने मिडरेंज में गैलेक्सी जे1 ऐस स्मार्ट फोन को पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है। जिसकी भारतीय बाजार में 6300 रुपए कीमत रखी गई है। इस मिडरेंज स्मार्टफोन की टक्कर माइक्रोमैक्स, रेडमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड से है।
सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में 4.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन लगा है जिसका रेजल्यूशन 480×800 पिक्सेल है। इसके स्क्रीन में सुपर एमोलेड टेकनोलॉजी का प्रयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन में दो GSM सिम कार्ड का प्रोयोग सकते है। जबकि इसमें 1.3 GHz डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो की 512 MB RAM के साथ लेस है। वही इसमें इंटरनल मेमोरी का स्पेस 4GB का दिया गया है, जबकि एक्सटर्नल मेमोरी में इसको 128GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इसमें ऑटो फोकस फीचर के साथ 5MP रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2P फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ें-
5 ऐप्स जो आपको याद दिलाएंगी पानी पीने का समय
कैसे बचाएं अपने स्मार्टफोन को हैकिंग से