A
Hindi News बिज़नेस चीन के बूस्ट से चढ़ने के बाद रुपए में फिर दिखी गिरावट

चीन के बूस्ट से चढ़ने के बाद रुपए में फिर दिखी गिरावट

चीन के बूस्ट से मंगलवार को उछला रुपया आज डॉलर के मुकाबले फिर गिरकर खुला। बुधवार के कारोबार में रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 66.22 के स्तर पर खुला जबकि मंगलवार को इसका बंद

डॉलर के मुकाबले फिर...- India TV Hindi डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, 12 पैसे हुआ कमजोर

चीन के बूस्ट से मंगलवार को उछला रुपया आज डॉलर के मुकाबले फिर गिरकर खुला। बुधवार के कारोबार में रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 66.22 के स्तर पर खुला जबकि मंगलवार को इसका बंद स्तर 66.10 का था। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे की उछाल के साथ 66.10 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते सत्र में आई जोरदार रिकवरी के पीछे की मुख्य वजह चीन में हुई ब्याज कटौती थी।

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चीन के सेंट्रल बंक ने रिक्वायर्ड रिजर्व रेश्यो यानि RRR में 0.5 फीसदी की कटौती की। चीन ने कर्ज की दरें घटाकर 4.6 फीसदी कर दी है। वहीं चीन ने 1 साल के कर्ज की दरें 0.25 फीसदी तक घटा दी हैं। चीन ने डिपॉजिट दरें घटाकर 1.75 फीसदी कर दी हैं। चीन में नई दरें 06 सितंबर से लागू होंगी। चीन के इस कदम के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली जिसका सहारा रुपए को भी मिला।

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि रूपए की अगली दिशा शेयर बाजार की चाल के मुताबिक ही चलेगी। अगर शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली नहीं रुकती है तो रुपए में आगे कमजोरी बढ़ सकती है। साथ ही आने वाले दिनों में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से भी रुपए पर दबाव संभव है।