नई दिल्ली: भारतीय पेमेंट सिस्टम RuPay अगले साल से क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने वाला है। NCPI के चेयरमैन एम बालाचंद्रन ने मीडिया को बताया कि यह कार्ड Visa और MasterCard को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है क्योंकि जो डेबिट कार्ड RuPay के द्वारा निर्गत किया जाता है बाजार में उसकी पहुंच और लेन देन की बहुत बड़ी संभावना है।
करीब 13 फीसदी ATM, पॉइंट ऑफ सेल और लेन देन RuPay कार्ड के जरिए किया जाता है। और तो और महीने दर महीने लेन देन 1-2 फीसदी बढ़ रहा है।
बालाचंद्रन ने कहा कि NCPI ke लक्ष्य है कि साल 2020 तक वह अपनी पहुंच हर भारतीय तक बना ले। अभी फिलहाल 160 मिलिन लोग RuPay इस्तेमाल कर रहे है।