A
Hindi News बिज़नेस रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिलों का सीमित संस्करण उतारा

रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिलों का सीमित संस्करण उतारा

नई दिल्ली:  दमदार मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने विश्व युद्ध के दौरान संदेश वाहकों से प्रेरित मोटरसाइकिलों का एक सीमित संस्करण आज पेश किया जिसकी बिक्री केवल ऑनलाइन की जाएगी। बुलेट, क्लासिक

रॉयल एनफील्ड ने...- India TV Hindi रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिलों का सीमित संस्करण उतारा

नई दिल्ली:  दमदार मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने विश्व युद्ध के दौरान संदेश वाहकों से प्रेरित मोटरसाइकिलों का एक सीमित संस्करण आज पेश किया जिसकी बिक्री केवल ऑनलाइन की जाएगी।

बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड सहित विभिन्न मॉडल बेचने वाली चेन्नई स्थित कंपनी की योजना घरेलू एंव अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में सीमित संस्करण में मोटरसाइकिलें एंव गियरों व एक्सेसरीज़ के नए संग्रह पेश करने की है।

रॉयल एनफील्ड के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने बताया, "इन मोटरसाइकिलों की ऑनलाइन बुकिंग हमारे गियर स्टोर्स से की जा सकती है और इनकी डिलीवरी 15 जुलाई तक शुरू होगी।"

क्लासिक-500 मॉडल पर आधारित सीमित संस्करण से केवल 600 मोटरसाइकिलें पेश की जाएंगी जो बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।