नई दिल्ली: ऑफिस के कंप्यूटर में सेव रखी फाइलों के मेल के जरिए ट्रांसफर करने के अलावा लोग जरूरी डेटा को पेन ड्राइव में भी सेव करके रखते हैं। ऐसे में कभी-कभी पेन ड्राइव में
चौथै स्टेप- अपनी खोई हुई फाइल को देखने के बाद उसपर जाकर राइट क्लिक करें। उसमें Recovery की ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
पांचवा स्टेप- अपने फोल्डर को रिकवर करके सेव करने की जगह को सिलेक्ट करें। recover Now पर जाकर क्लिक करें। इन पांचों स्टेप को फॉलो करने के बाद आपकी पेन ड्राइव का खोया डेटा दोबारा से आपकी पेन ड्राइव में आ जाएगा।