A
Hindi News बिज़नेस देशभर में लागू होगी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, जानिए तरीका

देशभर में लागू होगी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, जानिए तरीका

नई दिल्ली: देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियां आज से पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) शुरू कर रही हैं जिससे ग्राहकों को दूसरे सर्किल में स्थानांतरित होने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर बनाए रखने की

कैसे काम करेगा मोबाइल नंबर पोर्टेबि‍लि‍टी

  1. मोबाइल फोन में PORT 10 अंकों का मो.नं. लिखकर 1900 पर SMS करना होगा।
  2. SMS भेजते ही आपको आठ अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) मिल जाएगा।
  3. इस कोड को एक निर्धारित फार्मेट (MNP), कस्टमर एप्लीकेशन फार्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर एक फोटो और एड्रेस प्रूफ सहित जमा कराना होगा।
  4. दूसरी नई कंपनी द्वारा आपको नई सिम प्राप्त हो जाएगी।
  5. पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने में लगने वाले घंटे SMS के द्वारा बताएगी। साथ ही आपके खाते में से 19 रुपए काटे जाएंगे।
  6. नेटवर्क शिफ्टिंग का उपभोक्ता को जैसे ही SMS प्राप्त होगा वैसे ही उपभोक्ता को दूसरी कंपनी द्वारा प्राप्त हुई नई सिम लगानी होगी। इसके बाद आपकी नेटवर्क कंपनी बदल जाएगी।