A
Hindi News बिज़नेस छपेंगे 10 रुपए के नए नोट, गांधी की तस्वीर को लेकर कंफ्यूजन

छपेंगे 10 रुपए के नए नोट, गांधी की तस्वीर को लेकर कंफ्यूजन

नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि जल्द ही लोगों के हाथ में रघुराम राजन के हस्ताक्षर वाले नई सीरीज के नोट होंगे। ये नोट कई

10 के नोट पर बापू की...- India TV Hindi 10 के नोट पर बापू की तस्वीर को लेकर कन्फ्यूजन

नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि जल्द ही लोगों के हाथ में रघुराम राजन के हस्ताक्षर वाले नई सीरीज के नोट होंगे। ये नोट कई अन्य खासियतों वाले होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को कहा कि वह जल्‍द ही गवर्नर रधुराम राजन के हस्‍ताक्षर वाले 10 रुपए का नोट जारी करेगा। साथ ही बैंक ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि इन नोटों के दोनों नंबरिंग पैनल्‍स में इनसेट लेटर यू और दोनों तरफ रुपये का प्रतीक चिन्‍ह होगा। RBI ने यह भी कहा कि इस नोट का डिजाइन एकदम महात्‍मा गांधी के सीरीज-2005 की तरह जारी 10 रुपये के नोट जैसा ही होगा।

RBI ने कहा कि उसके द्वारा इससे पहले जारी 10 रुपए के सभी नोट वैध बने रहेंगे और हमेशा उन नोटो को हम चला सकेगें।

इस पर रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम जी. राजन के हस्ताक्षर के साथ मुद्रण वर्ष 2015 लिखा होगा।

नोट पर गांधी जी की फोटो को ले कर कंफ्यूजन में है लोग क्योकि कुछ दिन पहले विजयवाड़ा और हैदराबाद के बैंकर्स इस तरह के करंसी नोट के मिलने से इनकार कर रहे हैं। वहीं, कुरनूल के एक व्यापारी वेंकटेश्वर राव ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि उसे एक एग्जीबिशन के दौरान एक दुकानदार ने ऐसा नोट दिया, जिस पर गांधी की तस्वीर नहीं छपी हुई थी। जब वेंकटेश्वर ने वह नोट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को दिखाया तो अधिकारी ने बताया कि यह ओरिजनल नोट है।