नई दिल्ली: रेलवे में निजी क्षेत्र को काम करने की अनुमति देने की सिफारिश करने वाली समिति की रिपोर्ट का रेलवे की कर्मचारी यूनियन ने कड़ा विरोध किया है। कर्मचारियों ने इस रिपोर्ट के विरोध में देश भर में 30 जून को काला दिवस मनाने की घोषणा की है।
आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्र ने कहा, हमने 30 जून को देश भर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाने का फैसला किया है।
उन्होंने समिति की सिफारिश को निजीकरण का स्पष्ट खाका करार देते हुए कहा, हम उम्मीद करते हैं कि देबराय रिपोर्ट को सरकार स्वीकार नहीं करेगी।
अपनी रिपोर्ट में विवेक देबराय ने समिति ने रेलवे में निजी कंपनियों के प्रवेश की अनुमति देने समेत बड़े पैमाने पर सुधारों की सिफारिश की है।