A
Hindi News बिज़नेस बुलंद भारत की बुलंद कंपनी बनाने वाले बजाज हुए 77 साल के

बुलंद भारत की बुलंद कंपनी बनाने वाले बजाज हुए 77 साल के

नई दिल्ली: हमारा बजाज टैगलाइन देने वाले और आटोमोबाइल सैक्टर की एक दिग्गज भारतीय कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले राहुल बजाज आज 77 साल के हो चुके हैं। हम अपनी खबर में आपको उनके

उपलब्धियां-

मार्च 2001 में बजाज को पद्ममभूषण से नवाजा गया। जून 2006 में एनसीपी, बीजेपी और शिव सेना की तरफ से उन्हें महाराष्ट्र की राज्य सभा सीट के लिए नॉमिनेट किया था। फोर्ब्स ने अपनी सूची में 40 सबसे अमीर व्यक्तियों में से बजाज को 20वी रैंक दी थी।

साल 1975 में राहुल बजाज को नेशनल इंस्टिट्यूशन ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस ने Man of the Year पुरुस्कार से सम्मानित किया था। राहुल  को साल 1985 में India's Businessman of the Year के लिए भी चुना गया था। वो साल 1986 से 1989 तक इंडियन एयरलाइन्स के चेयरमैन रहे। FIE फॉउनडेशन ने साल 1996 में बजाज को राष्ट्रभूषण अवॉर्ड से नवाजा था। लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट ने बजाज को साल 2000 में तिलक अवॉर्ड दिया। राहुल बजाज को कई और भारतीय व अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।