नई दिल्ली: कतर एयरवेज ने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिकी विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम के वास्ते यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन यूएसआईईएफ के साथ गठबंधन किया है।
कतर एयरवेज की एक विग्यप्ति के मुताबिक, इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत भारत के सात शहरों में 2,500 से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचकर उन्हें यूएसआईईएफ के विशेषग्यों से संवाद स्थापित करने की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के दौरान विद्यार्थी अमेरिकी संस्थानों के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, प्रणालियों एवं प्रक्रियाओं के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।