A
Hindi News बिज़नेस PF का पैसा होगा ऑनलाइन ट्रांस्फर, जल्द शुरु होगी सुविधा

PF का पैसा होगा ऑनलाइन ट्रांस्फर, जल्द शुरु होगी सुविधा

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा अपने छह करोड़ से अधिक अंशधारकों की सहूलियत के लिए भविष्य निधि (PF) की आनलाइन निकासी की सुविधा तीन महीने में शुरू किए जाने की संभावना है। इस

ऑनलाइन ट्रांस्फर होगा...- India TV Hindi ऑनलाइन ट्रांस्फर होगा PF का पैसा, जल्द शुरु होगी सुविधा

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा अपने छह करोड़ से अधिक अंशधारकों की सहूलियत के लिए भविष्य निधि (PF) की आनलाइन निकासी की सुविधा तीन महीने में शुरू किए जाने की संभावना है। इस सुविधा के लागू होने के बाद अंशधारक पीएफ से अपना धन निकालने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में चला जाएगा।

श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आनलाइन पीएफ निकासी की सुविधा पर 24 जुलाई को विचार विमर्श होगा जबकि ईपीएफओ में श्रमिकों की ओर से ट्रस्टियों की बैठक बुलाई गई है। फिलहाल ईपीएफओ अंशधारकों को अपने पीएफ धन की निकासी के लिए आनलाइन आवेदन करना होता है। अधिकारी ने कहा कि यह सुविधा शुरू करने के लिए जरूरी है कि कम से कम 40 प्रतिशत विशिष्ट खाता संख्या (UAN) ग्राहकों के आधार व बैंक खाता संख्या से जुड़ा हो। फिलहाल केवल 12 प्रतिशत अंशधारकों की आधार संख्या को उनके यूएएन से जोड़ा गया है।

ईपीएफओ बीते साल जुलाई तक 4 करोड़ यूएएन जारी कर चुका है। ईपीएफओ सेवाओं की डिलिवरी में सुधार के लिए यूएएन के साथ बैंक खाता और आधार जैसे केवाई विवरण को जोड़ा जा चुका है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में समय से पहले प्रॉविडेंट फंड निकालने के मसले को भी उठाया जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़िए UAN एक्टिव करने का तरीका