A
Hindi News बिज़नेस ओप्पो ने पेश किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3

ओप्पो ने पेश किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3

नई दिल्ली: ओप्पो ने आज डुअल सिम ओप्पो जॉय-3 लॉन्च करने की घोषणा की है। 3जी स्मार्टफोन में 4.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन लगी है और यह 2000एमएएच की बैटरी से युक्त है। ओप्पो मोबाइल्स

ओप्पो ने पेश किया...- India TV Hindi ओप्पो ने पेश किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3

नई दिल्ली: ओप्पो ने आज डुअल सिम ओप्पो जॉय-3 लॉन्च करने की घोषणा की है। 3जी स्मार्टफोन में 4.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन लगी है और यह 2000एमएएच की बैटरी से युक्त है। ओप्पो मोबाइल्स इंडिया के सीईओ टॉम लू ने कहा, ओप्पो जॉय-3 जबरदस्त कैमरे की खूबियों के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध स्मार्टफोन है जिसे ग्रामीण एवं शहरी भारत के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

उन्होंने कहा कि जॉय-3 में 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ओप्पो की अनूठी प्योर इमेज 2 प्लस इमेजिंग प्रौद्योगिकी से लैस है जिससे व्यक्ति फोटोग्राफी को लेकर प्रयोग कर सकता है और खूबसूरत तस्वीरें निकाल सकता है। ओप्पो जॉय-3 में एक जीबी रैम की पेशकश की गई है और यह एंड्रायड 4.4 आधारित कलर ओएस पर चलता है और 7,990 रपये में पेश किया जा रहा है।