नई दिल्लीः आनलाइन टैक्सी बुक करने की सेवा देने वाली ओला कैब की वेबसाईट को हैक कर लिया गया है। किसी अनजानी टीम ने रविवार को ओला कैब की वेबसाईट को हैक कर लिया था।
एक मीडिया खबर के मुताबिक इस टीम ने ओला कैब को एक ईमेल के जरिए उनकी कमजोरिया भी गिनाई है। एक प्रमाण के रूप में इस टीम ने एक स्नैपशॉट भेजा है जिसमें कंपनी का डेटाबेस शामिल है।
ओला कैब ने कोई चूक होने की बात या हैक करने वाली टीम से किसी तरह के वार्तालाप होने से इंकार किया है।
वहीं दूसरी तरफ, हैक करने वाली टीम का दावा है कि लोगों की क्रेडिट कार्ड की और दूसरे व्यक्तिगत डेटा को वो आसानी से देख सकते है जिसे ओला कैब सिरे से नकारती है।