A
Hindi News बिज़नेस जेट ईंधन 7.5 प्रतिशत तो non subsidised सिलिंडर 10.50 रुपए मंहगा

जेट ईंधन 7.5 प्रतिशत तो non subsidised सिलिंडर 10.50 रुपए मंहगा

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने आज विमान ईंधन की दर 7.5 प्रतिशत और non subsidised एलपीजी सिलिंडर का भाव 10.50 रुपए

मंहगा होगा एलपीजी...- India TV Hindi मंहगा होगा एलपीजी सिलिंडर, अब देने होंगे 626 रुपए

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने आज विमान ईंधन की दर 7.5 प्रतिशत और non subsidised एलपीजी सिलिंडर का भाव 10.50 रुपए बढा दिया।

विमान ईंधन एटीएफ का भाव 3,744.08 रुपए या 7.54 प्रतिशत बढाकर 53,353.92 रुपए प्रति किलोलीटर कप दिया है। इससे पहले एक मई को जेट ईंधन का भाव 272 रुपए प्रति किलोलीटर या 0.5 प्रतिशत बढ़कर 40,609.84 रुपए किया गया था।

वैश्विक पेट्रोलियम बाजार के रुझानों के चलते non subsidised या बाजार मुल्य पर बेची जाने वाली रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलिंडरों की कीमत दिल्ली में बढाकर 626.50 रुपए प्रति सिलिंडर कर दी गई जो कल तक 616 रुपए थी। इससे पहले एक मई को गैस सिलिंडर का मूल्य पांच रुपए घटाया गया था।

बाजार मूल्य पर उपलब्ध एलपीजी सिलिंडर 14.2 किलोग्राम की कीमत अब 626.50 रुपए होगी जो पहले 616 रुपए थी। उपभोक्ताओं को साल में 14.2 किलोग्राम के 12 और पांच किलोग्राम के 34 सब्सिडीशुदा सिलिंडर मिलते हैं। ऐसे सिलिंडरों की कीमत दिल्ली में क्रमश:  417 रुपए और 155 रुपए है। इसके अतिरिक्त यदि उसे सिलिंडर की आवश्यकता हो तो वह बाजार दर पर उसे खरीद सकता है।

बाजार मुल्य पर पांच किलो के सिलिंडर की कीमत 318.50 रुपए होगी। इसी तरह 19 किलो के एलपीजी सिलिंडर का बाजार मूल्य 1,151 रुपए होगा जो फिलहाल 1,134 रुपए है। स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्द्धित कर के मद्देनजर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होगी। विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा विमान ईंधन खर्च का है।