नई दिल्ली: अगर आप रिटायर्मेंट के बाद घर खरीदना चाहते है और PF से पैसे निकालना जी का जंजाल लगता है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। EPFO ने UAN धारकों के लिए पैसे निकालने की प्रक्रिया और भी आसान कर दी है। अब अगर आपका PF UAN से जुड़ा होगा तो आप अपने PF से मात्र 24 घंटों से 48 घंटों में पैसे निकाल सकते है। ये काम नए संशोधन के साथ फॉर्म 11 के जरिए हो जाएगा। इससे पहले एक जगह से दूसरी जगह के लिए फॉर्म 13 भरा जाता था जिसमें 15 से 20 दिन लग जाते थे।
कैसे मिलेगा UAN
UAN नंबर सभी कर्मचारियों को नियोक्ता की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। सामान्यत: कंपनी की ओर से कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी स्लिप पर यह नंबर दर्ज होता है। यदि ऐसा नहीं है तो कोई भी कर्मचारी अपने नंबर के लिए कंपनी में अर्जी डाल सकता है। साथ ही UAN जनरेट होने की प्रक्रिया का स्टेटस पीएफ खाते संख्या के माध्यम से इस लिंक पर https://uanmembers.epfoservices.in/check_uan_status.php पर क्लिक करके देखी जा सकती है।